बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू, बरेली में 19 केन्द्रों पर एग्जाम, सीसीटीवी से निगरानी
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली समेत यूपी के 75 जिलों में गुरुवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू हो गयी। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा मिला हैं। इस बार अटेंडेंस बॉयोमीट्रिक और फेस रेकग्निशन के आधार पर हो रही है। 2 शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा के लिए इस बार 4.73 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
2 शिफ्ट में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एंट्री सुबह 8 बजे से दी गई। वही परीक्षा 9 बजे से शुरू हुई थी। पहली पाली की परीक्षा 12 बजे खत्म हो गई। इसके बाद सबसे ज्यादा मोबाइल वापस लेने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ सेंटर पर नजर आई। अब दूसरी शिफ्ट के लिए एंट्री दोपहर 1 बजे से मिली। इस पाली में परीक्षा का समय 2 से शाम 5 बजे तक है।
बरेली में 19 केंद्रों पर चल रही बीएड प्रवेश परीक्षा
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 केंद्रों पर चल रही है। परीक्षा में 86,00 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी RD पांडेय ने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कुल 38 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। परीक्षा केंद्र CCTV कैमरों की निगरानी में हैं।