बरेली में तीन दिवसीय बिल्ड एक्सपो का आगाज, बीडीए उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में तीन दिवसीय बिल्ड एक्सपो का शुक्रवार को भव्य आगाज हो गया। बरेली क्लब ग्राउंड आयोजित हो रहे तीन दिवसीय भव्य आयोजन में बिल्डिंग मैटेरियल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आईएएस जोगिन्दर सिंह और सचिव योगेन्द्र कुमार ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित करके बिल्ड एक्सपो का शुभारंभ किया। फाउंडेशन आफ बरेली आर्किटेक्ट के बिल्ड एक्सपो में शहरवासियों के अपने सपनों का घर सजाने की आधुनिक जानकारियों से रूबरू कराया जा रहा है। शहर के तमाम मशहूर आर्किटेक्ट घर बनाने के तौर तरीकों और नई तकनीक की जानकारी लोगों को दे रहे हैँ। तीन दिवसीय बिल्ड एक्सपो का 26 नवंबर को समापन होगा।
उद्घाटन के मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि आईएएस जोगिन्द सिंह ने बिल्ड एक्सपो में पहुंचे बिल्डिंग मैटेरियल संस्थानों पर पहुंचकर आधुनिक तकनीक से घर बनाने के तौर तरीकों की जानकारी ली। आईएएस जोगिन्दर सिंह ने कहा कि बरेलीवासियों के लिए यह एक अलग तरह का आयोजन है जिसमें कई प्रकार के स्टाल पर घर बनाने से संबंधित अलग अलग जानकारी दी जा रही है। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आयोजकों के प्रयास की सराहना की।
फाउंडेंशन आफ बरेली आर्किटेक्ट के अध्यक्ष शलभ सक्सेना ने बताया कि 16वें बिल्ड एक्सपो का आयोजन पूरे उत्तर भारत का अनूठा आयोजन है। आर्किटेक्ट एसोसिएशन द्वारा हर दो साल के अंतर पर बिल्ड एक्सपो आयोजित किया जाता है, लेकिन कोविड संकट के चलते इस बार पांच साल के बाद बरेलीवासियों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। बहुप्रतीक्षित प्रदर्शनी में सपनों का घर सजाने के हर तौर तरीकों की जानकारी उपलब्ध है।
बिल्ड एक्सपो मेला कोआर्डिनेटर पवन भट्ट ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 125 कंपनी के विभिन्न उत्पाद और टैक्नोलाजी का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें इटैलियन पत्थर से विभिन्न तरह की टाइल्स और बाथ फिटिंग्स, ड्रेनेज व वाटर सप्लाई पाइप फिटिंग बिजली के उपकरण व तार आदि के साथ साथ दीमक, सीलन आदि की रोकथाम वाले उत्पादों की संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। बिल्ड एक्सपो में स्वर्गीय आर्किटेक्ट आदेश कुमार और अनुपम अग्रवाल की याद में यंग आर्किटेक्ट अवार्ड भी दिए जाएंगे। वहीं थीसिस के आधार पर पिछले दस सालों से कम समय से काम रहे आर्किटेक्ट को स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
बिल्ड एक्सपो के आयोजन के मौके पर प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। बताया कि 24 नवंबर को कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों के लिए पर्यावरण जागरूकता विषय पर पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रदर्शनी में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए महिला उत्थान व देश उत्थान विषय पर टी-शर्ट पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। समारोह के अंतिम दिन 26 नवंबर को सांस्कृतिक विविधता विषय पर डिग्री कालेज के छात्रों के लिए फेस कंपटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार के साथ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल प्रतियोगी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण करेंगे।