यूपी: अब मेडिकल टीम एक्टिव क्वॉरेंटाइन पूरा करने के बाद जा सकेगी घर

मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ (Doctors and medical staff) को अब पैसिव क्वॉरेंटाइन में नहीं रहना होगा। अब से मेडिकल टीम 14 दिन के एक्टिव क्वॉरेंटाइन (Active quarantine) के बाद ही मरीजों का इलाज कर सकेगी। मेडिकल टीम 14 दिन मेडिकल परिसर के अतिथि
 | 
यूपी: अब मेडिकल टीम एक्टिव क्वॉरेंटाइन पूरा करने के बाद जा सकेगी घर

मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ (Doctors and medical staff) को अब पैसिव क्वॉरेंटाइन में नहीं रहना होगा। अब से मेडिकल टीम 14 दिन के एक्टिव क्वॉरेंटाइन (Active quarantine) के बाद ही मरीजों का इलाज कर सकेगी। मेडिकल टीम 14 दिन मेडिकल परिसर के अतिथि गृह (Guest house) में रहने के बाद घर जा सकेगी।
यूपी: अब मेडिकल टीम एक्टिव क्वॉरेंटाइन पूरा करने के बाद जा सकेगी घर
स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical education department) के सभी अस्पतालों के प्रबंधन को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार एक टीम के एक्टिव क्वॉरेंटाइन पूरा कर घर जाने के बाद नई टीम मरीजों का इलाज करेगी। इससे पहले केंद्र की गाइडलाइन पर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical staff) को 7 दिन तक एक्टिव क्वॉरेंटाइन और 14 दिन पैसिव क्वॉरेंटाइन (Passive quarantine) में रखा जाता था।