बरेलीः मुस्लिम लड़की से शादी करने के बाद दोनों क्यों पहुचें एसएसपी के पास, देखें पूरा मामला…

न्यूज टुडे नेटवर्क। जब से लवजिहाद कानून बना है उसके बाद से ही लगातार लवजिहाद के मामले सामने आ रहें। इस कानून के तहत पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। इसे लेकर प्रेमी युगलों में काफी भय है। यूपी के बरेली से एक मामला सामने आया है। जहां दो प्रेमी जोड़े अर्न्तधर्म विवाह रचाने के
 | 
बरेलीः मुस्लिम लड़की से शादी करने के बाद दोनों क्यों पहुचें एसएसपी के पास, देखें पूरा मामला…

न्यूज टुडे नेटवर्क। जब से लवजिहाद कानून बना है उसके बाद से ही लगातार लवजिहाद के मामले सामने आ रहें। इस कानून के तहत पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। इसे लेकर प्रेमी युगलों में काफी भय है। यूपी के बरेली से एक मामला सामने आया है। जहां दो प्रेमी जोड़े अर्न्‍तधर्म विवाह रचाने के बाद एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। लड़की ने एसएसपी को एक पत्र देते हुए बताया है कि उसने इच्छा से दुसरे धर्म के लड़के से विवाह की है। पत्र में अपने पिता और भाईयों से दोनों को खतरा बताया है। दंपति ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

पूरा मामला बरेली जिले का है। जहां एक विशेष समुदाय की लड़की ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पत्र देते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उसने बताया है कि 24 नवम्बर को हाफिजगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा निवासी पंकज शर्मा से हिन्दु धर्म की रीति रिवाज से विवाह किया है। लेकिन लड़की के परिवार वाले इस विवाह के खिलाफ हैं। उसके पिता और भाई संकुचित विचार के हैं जिससे दोनो प्रेमी और लड़की के धर्म गुरु पर जान-माल का खतरा बताया है। लव जिहाद का पहला मामला बरेली से ही आया था।

WhatsApp Group Join Now
News Hub