प्राइमरी शिक्षकों को राहत, मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की ये है नई तारीख

प्राइमरी शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। सर्वर और नेटवर्क की खामियों के चलते मानव संपदा पोर्टल पर अपना ब्यौरा ठीक करने व दस्तावेज अपलोड (Document upload) करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। विभाग ने अब इसके लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी गई है। आपको बता
 | 
प्राइमरी शिक्षकों को राहत, मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की ये है नई तारीख

प्राइमरी शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। सर्वर और नेटवर्क की खामियों के चलते मानव संपदा पोर्टल पर अपना ब्‍यौरा ठीक करने व दस्तावेज अपलोड (Document upload) करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। विभाग ने अब इसके लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी गई है।

प्राइमरी शिक्षकों को राहत, मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की ये है नई तारीख

आपको बता दें कि मानव संपदा पोर्टल पर 31 जुलाई तक सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कर्मचारियों का डाटा (Employee data) अपलोड होना था। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर काफी दिनों से शिक्षकों की भीड़ जुट रही है। इस दौरान सर्वर (Server) की गड़बड़ी और नेटवर्क की कमजोरी के चलते दस्‍तावेज अपलोड करने में भी काफी दिक्‍कतें आ रही हैं। पिछले 48 घंटों से सर्वर डाउन होने के कारण लोग अपने दस्तावेज अपलोड नहीं कर पा रहे थे। लोग पहले से अपलोड दस्तावेजों में संशोधन (modification) भी नहीं कर पा रहे थे। तकनीकी खराबी को देखते हुए विभाग ने अब 17 अगस्त तक का समय बढ़ा दिया गया है।

http://www.narayan98.co.in/

प्राइमरी शिक्षकों को राहत, मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की ये है नई तारीख

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8