Rohilkhand Management Run: एमएलसी प्रत्‍याशी विनय छात्र-छात्राओं से बोले, जीवन में आगे बढ़ना है तो मल्‍टीटास्‍किंग बनो

Rohilkhand Management Run: रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन ने हर साल की तरह इस बार भी मैनेजमेंट रन का आयोजन कराया। मैनेजमेंट रन में शहर के नामचीन कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मैनेजमेंट रन की शुरुआत अयूब का चौपला रोड पर स्थित बीकानेरवाला के सामने से हुई जो अयूब खां, चौकी चौराहा होते हुए नेहरू
 | 
Rohilkhand Management Run: एमएलसी प्रत्‍याशी विनय छात्र-छात्राओं से बोले, जीवन में आगे बढ़ना है तो मल्‍टीटास्‍किंग बनो

Rohilkhand Management Run: रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन ने हर साल की तरह इस बार भी मैनेजमेंट रन का आयोजन कराया। मैनेजमेंट रन में शहर के नामचीन कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मैनेजमेंट रन की शुरुआत अयूब का चौपला रोड पर स्थित बीकानेरवाला के सामने से हुई जो अयूब खां, चौकी चौराहा होते हुए नेहरू युवा केन्‍द्र पर समाप्‍त हुई।
Rohilkhand Management Run: एमएलसी प्रत्‍याशी विनय छात्र-छात्राओं से बोले, जीवन में आगे बढ़ना है तो मल्‍टीटास्‍किंग बनो
मैनेजमेंट रन को एसपी ट्रेफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अपना लक्ष्य तय करना और अनुशासित तरीके से उसे पाने के लिए प्रयास करना जरूरी है।

एमएलसी प्रत्याशी और खंडेलवाल कॉलेज के कार्यकारी निदेशक विनय खंडेलवाल ने कहा कि आज के दौर में सफल होने के लिए युवाओं का मल्टीटास्किंग होना जरूरी है। युवा जो कुछ भी करें उसमें खुद को पूरी तरह झोंक दें। तभी सफलता पाई जा सकती है।
Rohilkhand Management Run: एमएलसी प्रत्‍याशी विनय छात्र-छात्राओं से बोले, जीवन में आगे बढ़ना है तो मल्‍टीटास्‍किंग बनो
उन्होंने कहा कि जिंदगी में जल्दी-जल्दी सब कुछ पा लेने को सफलता नहीं कहते। सफलता के लिए आप अपना लक्ष्य तय करें और दृढ़ संकल्प के साथ उसे हासिल करने के लिए आगे बढ़ते जाएं एक दिन मंजिल आपके कदमों के नीचे होगी और दुनिया के कई लोग आपका अनुसरण कर रहे होंगे।

मनीष शर्मा ने कहा कि जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। बिना अनुशासन के आप कुछ भी पा लें वो ज्यादा देर तक स्‍थिर नहीं रह पाता। अनुशासित लोग जीवन में सफलता के नए मापदंड तैयार करते हैं।
Rohilkhand Management Run: एमएलसी प्रत्‍याशी विनय छात्र-छात्राओं से बोले, जीवन में आगे बढ़ना है तो मल्‍टीटास्‍किंग बनो
पोस्टर और नुक्कड़ नाटकों ने मोहर लोगों का मन
इस मौके पर पोस्टर मेकिंग नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने जो पोस्टर बनाए उन्हें लोग काफी देर तक निहारते रहे। इस मौके पर इस कदीर अहमद, डॉ एनएल शर्मा, नीरज सक्सेना, हेमंत यादव, स्वतंत्र कुमार, राजेश गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे। मैनेजमेंट रन का संचालन रितिका चावला ने किया। मैनेजमेंट रन समाज को एकजुटता एकता और समानता का संदेश दे गया।