Good News: अब ऐसे कर सकेंगे बसों की एडवांस टिकट बुकिंग

यूपी परिवहन निगम (UP Transport Corporation) ने अपने यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब एसी बस से यात्रा करने वाले लोग ऑनलाइन सीटों की बुकिंग (online seats booking) कर सकेंगे। रात 12 बजे से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री की वेबसाइट www.upsrtconline.co.in शुरू हो गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि यूपी के
 | 
Good News: अब ऐसे कर सकेंगे बसों की एडवांस टिकट बुकिंग

यूपी परिवहन निगम (UP Transport Corporation) ने अपने यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब एसी बस से यात्रा करने वाले लोग ऑनलाइन सीटों की बुकिंग (online seats booking) कर सकेंगे। रात 12 बजे से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री की वेबसाइट www.upsrtconline.co.in शुरू हो गई है।
Good News: अब ऐसे कर सकेंगे बसों की एडवांस टिकट बुकिंग
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि यूपी के बाहर के राज्यों के लिए बस सेवाओं पर रोक है। इस वजह से वेबसाइट पर गैर राज्यों के बसों में सीट बुकिंग के दौरान नो बस सर्विस में तब्दील किया गया है। इसे देखते हुए यूपी के अंदर विभिन्न जनपदों के बीच एसी बसों में सफर करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है। बता दें कि बसों के रूट (bus route) और किराये (fare) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।