BAREILLY: बीएसए ने यूनिफार्म की नपाई बंद करने की शिक्षकों की मांग को नकारा, कहा जारी रहेगा यूनिफॉर्म की नपाई का काम

बरेली: कोरोना कोरोना महामारी के चलते स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों की यूनिफार्म (Uniform) की नपाई बंद करने की मांग की थी। जिसे बीएसए (BSA) ने नकार दिया है। बीएसए ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी स्कूलों में यूनिफॉर्म की नाप (Measurement of uniform) लेने का काम जारी रहेगा। इस दौरान नाप लेते
 | 
BAREILLY: बीएसए ने यूनिफार्म की नपाई बंद करने की शिक्षकों की मांग को नकारा, कहा जारी रहेगा यूनिफॉर्म की नपाई का काम

बरेली: कोरोना कोरोना महामारी के चलते स्कूलों में शिक्षकों ने बच्‍चों की यूनिफार्म (Uniform) की नपाई बंद करने की मांग की थी। जिसे बीएसए (BSA) ने नकार दिया है। बीएसए ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी स्कूलों में यूनिफॉर्म की नाप (Measurement of uniform) लेने का काम जारी रहेगा। इस दौरान नाप लेते समय इस बात का ध्‍यान रखा जाए कि भीड़ इकठ्ठा न हो।
BAREILLY: बीएसए ने यूनिफार्म की नपाई बंद करने की शिक्षकों की मांग को नकारा, कहा जारी रहेगा यूनिफॉर्म की नपाई का कामबीएसए (BSA)ने कहा कि स्कूल में निर्धारित दूरी पर गोले खींचकर छात्र-छात्राओं को खड़ा करा कर नाप दिलाई जाए। नाप लेने वाले व्यक्ति और शिक्षकों को फेस मास्क (Face mask) पहनना अनिवार्य है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को भी फेस मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा जाए। कोशिश की जाए कि बिना फेस मास्क के कोई भी स्कूल में प्रवेश नहीं करे। बीएसए विनय कुमार ने कहा कि किताबों वितरण (Books distribution) के दौरान भी यही तरीका अपनाया जाएगा।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: बीएसए ने यूनिफार्म की नपाई बंद करने की शिक्षकों की मांग को नकारा, कहा जारी रहेगा यूनिफॉर्म की नपाई का काम

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8