Bareilly-बानखाना में आखिर पुलिस के पहरे में क्‍यों लगानी पड़ी हाईमास्‍ट लाइट, जानिए मामला

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। शहर के बानाखाना मोहल्ले में बुधवार को नगर निगम की टीम हाईमास्ट लाइट लगाने पहुंची तो लोगों ने हंगामा कर दिया। विरोध बढ़ने के बाद पुलिस भी आ गई। इसके बाद विरोध कर रहे खुराफाती खिसक लिए। बानखाना संवेदनशील इलाकों में आता है। यहां बुधवार को निगम की टीम हाईमास्ट लगाने
 | 
Bareilly-बानखाना में आखिर पुलिस के पहरे में क्‍यों लगानी पड़ी हाईमास्‍ट लाइट, जानिए मामला

न्‍यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। शहर के बानाखाना मोहल्‍ले में बुधवार को नगर निगम की टीम हाईमास्‍ट लाइट लगाने पहुंची तो लोगों ने हंगामा कर दिया। विरोध बढ़ने के बाद पुलिस भी आ गई। इसके बाद विरोध कर रहे खुराफाती खिसक लिए।

बानखाना संवेदनशील इलाकों में आता है। यहां बुधवार को निगम की टीम हाईमास्‍ट लगाने पहुंची थी। टीम ने खंभा लगाने के लिए खुदाई शुरू की तो लोग विरोध में खड़े हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। उन्‍होंने चारों तरफ से निगम की टीम को घेर लिया। क्षेत्रीय पार्षद शमीम अहमद ने बताया कि लाइट लगाने को लेकर कुछ लोगों ने विरोध किया। पुलिस आने के बाद मामला शांत कर दिया गया जो लोग विरोध कर रहे थे वो भाग खड़े हुए। इसके बाद लाइट लगा दी गई।