BAREILLY: बरेली जंक्शन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट, अधिकारी बोले मेहनत रंग लाई

बरेली: बरेली जंक्शन (Bareilly Junction) को मंगलवार को इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन सर्टिफिकेट (ISO Certificate) मिला है। बरेली जंक्शन के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं, बिजली, पानी व जंक्शन पर होने वाली साफ-सफाई के बिंदुओं में वह पास हो गए हैं और उनकी मेहनत रंग लाई है। स्टेशन अधीक्षक (Station Superintendent)
 | 
BAREILLY: बरेली जंक्शन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट, अधिकारी बोले मेहनत रंग लाई

बरेली: बरेली जंक्शन (Bareilly Junction) को मंगलवार को इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन सर्टिफिकेट (ISO Certificate) मिला है। बरेली जंक्शन के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं, बिजली, पानी व जंक्शन पर होने वाली साफ-सफाई के बिंदुओं में वह पास हो गए हैं और उनकी मेहनत रंग लाई है।
BAREILLY: बरेली जंक्शन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट, अधिकारी बोले मेहनत रंग लाईस्टेशन अधीक्षक (Station Superintendent) सत्यवीर सिंह ने बताया कि आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने से पहले केंद्र से तीन बार टीम जंक्शन पर टीमें आई थी। उन्होंने सभी सुविधाओं व व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। पहले दो बार में जो बिंदु छूट गए थे वह तीसरी बार के सर्वे (Survey) में पूरे मिले। जिसके बाद मंगलवार को जंक्शन के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट मिल गया है। मुरादाबाद मंडल में सिर्फ बरेली को ही नहीं बल्कि रामपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, चंदौसी समेत अन्य कई स्टेशनों को भी इस बार आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: बरेली जंक्शन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट, अधिकारी बोले मेहनत रंग लाई

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8