Bareilly: निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों ने ऐसे जताया विरोध

बैंकों के निजी करण (privatisation) को लेकर कर्मचारियों ने कुछ अलग अंदाज में इसका विरोध जताया। सोमवार को बैंक कर्मचारियों ने काले फीते बांधकर बैंक निजी करण विरोधी दिवस मनाया। बैंक कर्मचारी संगठन एआईबीईए (AIBEA) के निर्देश पर संगठन के सदस्य सुबह से ही काले फीते बांधकर काम करते नजर आए। ट्रेड यूनियन के महामंत्री
 | 
Bareilly: निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों ने ऐसे जताया विरोध

बैंकों के निजी करण (privatisation) को लेकर कर्मचारियों ने कुछ अलग अंदाज में इसका विरोध जताया। सोमवार को बैंक कर्मचारियों ने काले फीते बांधकर बैंक निजी करण विरोधी दिवस मनाया। बैंक कर्मचारी संगठन एआईबीईए (AIBEA) के निर्देश पर संगठन के सदस्य सुबह से ही काले फीते बांधकर काम करते नजर आए।
Bareilly: निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों ने ऐसे जताया विरोधट्रेड यूनियन के महामंत्री और बैंक कर्मचारी लीडर संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि सरकार देश के बैंक, बीमा, रेल, बिजली, रक्षा का निजीकरण करने जा रही है। जो देश हित में नहीं है। इसलिये विरोध प्रदर्शन (protest) किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक उपक्रमों को बचाने के लिये जन आंदोलन खड़ा करने की अपील की।
                   http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों ने ऐसे जताया विरोध                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8