BAREILLY: आज से खुलेंगे रुहेलखंड, आईवीआरआई और सीएआरआई
बरेली: कोरोना (Corona) के कारण चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) में सभी संस्थाएं बंद थी। लेकिन 20 अप्रैल यानी आज से कुछ संस्थाओं के संचालन की छूट मिल गई है। जिसमें रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) का प्रशासन भवन (Administration building) आज से खुलेगा। कुलसचिव (Registrar), परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) के साथ सभी अधिकारियों का आना आवश्यक
| Apr 20, 2020, 10:23 IST
बरेली: कोरोना (Corona) के कारण चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) में सभी संस्थाएं बंद थी। लेकिन 20 अप्रैल यानी आज से कुछ संस्थाओं के संचालन की छूट मिल गई है। जिसमें रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) का प्रशासन भवन (Administration building) आज से खुलेगा।
कुलसचिव (Registrar), परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) के साथ सभी अधिकारियों का आना आवश्यक होगा। पूरे भवन को सुबह सैनिटाइज (sanitize) कराया जाएगा। कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि समूह ग और घ के कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाएगी। साथ ही आईवीआरआई व सीएआरआई भी आज से खुलेंगे।
WhatsApp
Group
Join Now
