BAREILLY: इसके बिना नहीं मिलेंगा जिलाधिकारी कार्यालय में प्रवेश
बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचने के लिए लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। ज्यादातर सभी सार्वजनिक जगहों (Public Places) पर भीड़ (Crowd) इक्कठ्ठी होने पर पाबंदी (Restriction) लगा दी गयी है। डीएम (DM) के आदेश पर जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate Office) में बिना मास्क (Mask) के अन्दर जाने पर प्रतिबंध (Restriction) लगा
| Mar 21, 2020, 12:14 IST
बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचने के लिए लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। ज्यादातर सभी सार्वजनिक जगहों (Public Places) पर भीड़ (Crowd) इक्कठ्ठी होने पर पाबंदी (Restriction) लगा दी गयी है। डीएम (DM) के आदेश पर जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate Office) में बिना मास्क (Mask) के अन्दर जाने पर प्रतिबंध (Restriction) लगा दिया है।
कोरोना के संक्रमण (Infection) से बचाव के लिए यह सारे काम किए जा रहें है। जिलाधिकारी कार्यालय के गेट (Gate) पर तैनात सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) को यह आदेश दिये गये है कि बिना मास्क लगाये कोई अंदर न आये और यदि कोई बिना मास्क के अंदर आता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई (Strict action) की जायेंगी।
WhatsApp
Group
Join Now
