सावन के दूसरे व तीसरे सोमवार को भी बंद रहेंगे बरेली के स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में सावन के दूसरे और तीसरे सोमवार कांवड़ियों की भारी भीड़ रहने की आशंका के चलते स्क्लों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम शिवाकांत द्ववेदी ने बेसिक, माध्यमिक, सीबीएसई और आईसीएसई समेत सभी स्कूलों और कालेजों में अवकाश घोषित कर दिया है। केवल छात्रों के लिए यह आदेश जारी किया गया है। सरकारी स्कूलों और संस्थानों में शिक्षकों और प्रवक्ताओं को समय से ही पहुंचने के निर्देश दिए गए हैँ।

आदेश में कहा गया है कि यदि किसी संस्थान में पहले से परीक्षाएं आदि प्रस्तावित हैँ तो वे तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। पहले सोमवार को भी डीएम ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले स्कूल बंद रहे थे।

सावन के दूसरे सोमवार से पहले 15 जुलाई को शिवरात्रि है। बरेली में इसे लेकर बुधवार रात से डायवर्जन लागू हो गया है। शिवरात्रि के बाद सावन का दूसरा सोमवार है तो अब सोमवार की रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। 

जारी निर्देशों के अनुसार बरेली शहर के सभी ट्रांसपोर्टर सावन में अपना कारोबार ट्रांसपोर्ट नगर से ही संचालित करेंगे। शहर के अंदर रोडवेज बसें व छोटे वाहनों के रूट भी बदल जाएंगे। पिछले सोमवार को कांवड़ियों की संख्या कम रही थी मगर दूसरे सोमवार को और बढ़ने की उम्मीद है।

WhatsApp Group Join Now