बरेली की भरतौल ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रपति से 'बाल हितैषी पंचायत' पुरस्कार, श्रुति गंगवार ने दी बधाई
Updated: Dec 14, 2024, 18:02 IST
|
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/client/86272/uploaded/1cfc1ef34e1d6c21f712adfa58b2f968.jpg)
भरतौल ग्राम पंचायत को *राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2024* के तहत *'बाल हितैषी पंचायत'* श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार *मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी* द्वारा प्रदान किया गया, जो भरतौल के लिए दूसरी बार है।
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/static/themes/12/86272/3364/images/250x160-Haldwani-Portal-page-0001.jpg)
![Bareilly shurti gangwar news](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/client/86272/uploaded/485a7b11994807ba99ea96e673e47d17.jpg)
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में *अर्बन कोआपरेटिव बैंक की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गंगवार* भरतौल ग्राम पहुंचीं और ग्राम प्रधान श्रीमती प्रवेश जी, प्रधान पति श्री रीतराम जी, सहित पूरी पंचायत टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी।
ग्राम पंचायत टीम से संवाद करते हुए श्रीमती श्रुति गंगवार ने कहा, “भरतौल ग्राम पंचायत की यह उपलब्धि पूरे बरेली जिले के साथ उत्तरप्रदेश के लिए गर्व का विषय है। पंचायत द्वारा शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के क्षेत्र में किए गए प्रयास न केवल प्रशंसनीय हैं, बल्कि अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा श्रोत भी हैं।
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/static/themes/12/86272/3364/images/IMG-20240910-WA0009.jpg)
उन्होंने यह भी कहा कि भरतौल ग्राम पंचायत की यह सफलता इस बात का उदाहरण है कि एक मजबूत नेतृत्व और समर्पित टीम मिलकर किस प्रकार बड़े बदलाव ला सकते हैं। श्रीमती श्रुति गंगवार ने पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया और ग्रामीणों से संवाद कर उनके अनुभव साझा किए।
गौरतलब है कि भरतौल ग्राम पंचायत ने बाल शिक्षा, महिलाओं की साक्षरता और बच्चों के अधिकारों की रक्षा में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। पंचायत द्वारा स्कूल में सुविधाओं को उन्नत बनाने, लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्य अन्य पंचायतों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। ग्राम पंचायत द्वारा लाइब्रेरी, लर्निंग सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, बाल विद्यालय, अन्नपूर्णा स्टोर जैसे अनेक ऐसे महत्वपूर्ण कार्य करवाये गए हैं, जो सभी ग्राम प्रधानों के लिए प्रेरणाश्रोत है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने श्रीमती श्रुति गंगवार का स्वागत किया और उनके प्रेरणादायक नेतृत्व व समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त किया।
यह सम्मान भरतौल की टीम के समर्पण और समन्वय का परिणाम है, जो बाल हितों को प्राथमिकता देकर ग्रामीण विकास की नई दिशा तय कर रहा है।बरेली की भरतौल ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रपति से 'बाल हितैषी पंचायत' पुरस्कार, श्रुति गंगवार ने दी बधाई
WhatsApp Group
Join Now