बरेली: घर के बाहर घायल मिले युवक की मौत, भाभी पर हत्या का आरोप

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में घर के बाहर घायलावस्था में मिले शख्य की अस्पताल पहुंचने तक मौत हो गयी। मृतक की भाभी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगा हे। मामला बरेली के कैंट थाना क्षेत्र का है। मोहनपुर निवासी रघुवर सिंह रविवार सुबह अपने घर के बाहर घायलावस्था में मिला तो हंगामा मच गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस और रघुवर के भाई पप्पू को दी। घायलावस्था में पुलिस रघुवर को अस्पताल ले गयी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। अस्पताल में परीक्षण के बाद डाक्टरों ने रघुवर सिंह को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई पप्पू ने बताया कि बीती 9 मई को रघुवर की भाभी प्रेमी के साथ बच्चों को लेकर घर से फरार हो गयी थी। इससे पहले रघुवर की भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति से मारपीट भी की थी। रघुवर के भाई ने भाभी मंजू और उसके प्रेमी पर चाकुओं से गोदकर भाई की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है। मृत रघुवर सिंह के शव के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

WhatsApp Group Join Now