बरेली: खंडेलवाल कालेज की करिज्मा स्टार नाइट में बालीवुड सिंगर्स की धुनों पर देर रात तक थिरके युवा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के खंडेलवाल कालेज में करिज्मा नाइट का शानदार आयोजन किया गया। इस मौके पर सिंगर्स के गानों पर युवा देर रात तक थिरकते रहे। बालीवुड की मशहूर सिंगर जोड़ी परम्परा टंडन और सचेत के गानों की धुनों का दर्शकों ने जमकर आनन्द लिया। समारोह के चीफ गेस्ट एसपी सिटी राहुल भाटी रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, नवाबगंज विधायक डा एमपी आर्या, फरीदपुर विधायक श्याम प्रोफेसर बिहारी लाल और मीरगंज विधायक डा डीसी वर्मा समेत एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने शिरकत की।

करिज्मा नाइट के मौके पर कालेज परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बे ख्याली और मलंग सजना जैसे गानों पर श्रोता झूमते नजर आए। कामेडियन रैंचो ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। फैशन शो के रैंप वाक पर स्टूडेंट्स ने अपने जलवे बिखेरे। लकी ड्रा में विजेताओं को ई स्कूटी, आई फोन, वाशिंग मशीन, ओवन आदि पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर विभिन्न आयोजकों द्वारा स्टाल भी सजाए गए थे। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का सम्मान चेयरमैन गिरधर गोपाल खंडेलवाल और महानिदेशक डा अमरेश कुमार ने किया। इस मौके पर डा विनय खंडेलवाल, डा स्वतंत्र कुमार, डा आशीष गुप्ता समेत शहर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now