बरेली: कल 7 मई को बरेली में उतरेगा योगी का उड़नखटोला, बरेली कालेज ग्राउण्ड में जनसभा तय

बदायूं, शाहजहांपुर में भी होंगी जनसभाएं

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। निकाय चुनावों में भाजपा का परचम लहराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं। बरेली में योगी की जनसभा का कार्यक्रम तय हो गया। प्रस्तावित कार्यक्रम जारी होते ही भाजपाई योगी के प्रोग्राम को अंतिम रूप देने में जुट गए हैँ।

निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को दम देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 मई रविवार को बरेली मंडल का दौरा करेंगे। यहां 11 मई को मतदान होना है। योगी बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पहले सुबह 11 बजे बदायूं में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वे शाहजहांपुर की जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम बरेली आएंगे।

बरेली कालेज मैदान में योगी का चुनावी मंच सजेगा। जनसभा की तैयारियों में भाजपा नेता व कार्यकर्ता जुट गए हैँ। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाहजहांपुर से विशेष हेलीकाप्टर से दोपहर 3:45 बजे बरेली पुलिस लाइन पर उतरें। सायं 4:35 बजे जनसभा को संबोधित करने के बाद वे कार द्वारा पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर द्वारा बरेली एयरपोर्ट पहुंचकर विशेष विमान से लखनउऊ रवाना होंगे।

WhatsApp Group Join Now