बरेली: सुबह पूजा पाठ फिर दिन भर डा. तोमर कर रहे चुनाव प्रचार

न्यूज टुडे नेटवर्क। दो बार बरेली के मेयर रह चुके डा. आईएस तोमर फिर से महापौर मुकाबले में उतरे हैं तो इस बार भी उनके प्रचार और जनसंपर्क के रंग सबसे अलग दिखाई दे रहे हैं। हर रोज प्रभात पूजा के बाद प्रचार का आरंभ करने वाले डा. तोमर महानगर में समर्थन मांगने जिधर भी पहुंच रहे हैं, लोग उनसे गले मिल रहे हैं और चुनावी रण में उनका साथ निभाने का वादा कर रहे हैं। सपा एवं आरएलडी समर्थित मेयर उम्मीदवार डा. आईएस तोमर ने मंगलवार को चुनाव जनसंपर्क की शुरूआत गांधी उद्यान से की, जहां हर रोज की तरह बड़ी संख्या में मार्निंग वाकर मौजूद थे। डा. तोमर को अपने बीच देखा तो वाक करने वाले महिलाएं, पुरूष सब जमा हो गए और उनके समर्थन का शोर उठाया। डा. तोमर ने अलग-अलग लोगों से आत्मीय बातें करते घर-परिवार की खैर-खबर के साथ शहर के अतीत, वर्तमान और भविष्य पर चर्चा में करते नजर आए।

डा. आईएस तोमर ने गांधी उद्यान में मार्निंग वाकर्स के साथ मंदिर में बजरगंज वली की पूजा की और हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद ही जनसंपर्क में आगे रवाना हुए। सुबह से रात तक उन्होंने महानगर में कई स्थानों पर चुनाव मीटिंग कर अपने लिए समर्थन जुटाया। कई इलाकों में डोर टू डोर जनसंपर्क भी किया। समाजवादी पार्टी की टीमों के साथ पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, सपा महासचिव संजीव यादव मेयर उम्मीदवार डा. के प्रचार को लगातार धार दे रहे और बारी-बारी इलाकों में जनसंपर्क करने में जुटे नजर आ रहे हैं।
