बरेली: नाथ कारिडोर प्रोजेक्ट पर जल्द शुरू होगा काम, कमिश्नर ने बीडीए वीसी संग किया निरीक्षण
न्यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नाथनगरी कारिडोर के प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने के बाद अब बरेली विकास प्राधिकरण ने कारिडोर को मूर्त रूप देने की योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। नाथ नगरी कारिडोर की स्वरूप कैसा होगा, कहां क्या क्या बनेगा। मन्दिरों का सौन्दर्यीकरण किस प्रकार किया जाएगा। नाथनगरी कारिडोर से गुजरने वाले रास्ते कैसे होंगे इन सभी बातों पर अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है।
सोमवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बीडीए उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह के साथ मिलकर प्रमुख मन्दिरों का निरीक्षण किया और नाथ नगरी कारिडोर को विकसित करने की योजना पर विचार विमर्श किया। कमिश्नर व बीडीए वीसी अमले के साथ अलखनाथ मन्दिर पहुंचे और वहां स्थलीय निरीक्षण करके कारिडोर के स्वरूप का खाका खींचा। इस दौरान कई प्वाइंट पर रूककर कमिश्नर ने नए निर्माण और सौन्दर्यीकरण को लेकर अधिकारियों की राय ली।
इसके बाद कमिश्नर अग्रवाल अफसरों की टीम के साथ धोपेश्वर नाथ मन्दिर पहुंचीं। यहां भी नाथ नगरी कारिडोर प्रोजेक्ट के तहत सौन्दर्यीकरण से लेकर नए निर्माण पर चर्चा हुयी। नाथ नगरी कारिडोर के ले आउट के अनुसार जल्द ही कमिश्नर ने प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की बात कही। बता दें कि पिछले दिनों ही कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व बीडीए के अफसरों ने नाथ नगरी कारिडोर प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेंशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने किया था। प्रोजेक्ट को देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने नाथ नगरी कारिडोर प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी थी।