बरेली: पिस्टल के साथ फेसबुक पर युवती ने दिखाया डांस, अब पुलिस कराएगी भांगड़ा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में एक युवती ने पिस्टल के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हाथ में पिस्टल लेकर डांस कर रही युवती बरेली शहर की एक माडल और एंकर बतायी जा रही है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।

पिस्टल को हाथ में थामकर डांस करते युवती का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पिस्टल के साथ रील बनाने वाली युवती पहले फरीदपुर की बताई जा रही थी, अब वह शहर की एक मॉडल बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर डांसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।

पिस्टल के साथ टशन दिखाने वाली युवती डांसर, मॉडल और कोरियोग्राफर बताई जा रही है। युवती कई बार सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। वीडियो में डांसर युवती खुद को मिस रुहेलखंड भी बताती है। युवती ने शुक्रवार को पिस्टल के साथ रील बनाकर फेसबुक पर डाल दी थी। 

WhatsApp Group Join Now