बरेली: भ्रष्टाचार व वीआईपी कल्चर से नगर निगम को दिलाएंगे मुक्ति: डा तोमर
डाक्टरों ने लिया तोमर को मेयर बनाने का संकल्प

न्यूज टुडे नेटवर्क। मेयर प्रत्याशी डॉ आईएस तोमर ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क की शुरुआत सुबह सिंधु नगर कॉलोनी से शुरू की। सुबह का जनसंपर्क स्टेडियम रोड होते हुए डेलापीर पुलिस चौकी सब्जी मंडी राजेंद्र नगर इंदिरा समाप्त हुआ। इसके बाद मोहल्ला पूर्वा गोटिया, रविंद्र नगर, बदायूं रोड, शांति विहार, चितौरा, मणिनाथ पीपल थान, ललिता देवी मंदिर, मणिनाथ पुलिया जनसंपर्क समाप्त हुआ। रात्रि में ईदगाह बाकरगंज पर एक बड़ी मीटिंग को संबोधित किया ।

डॉ तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 5 सालों में नगर निगम में भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है। कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने इस चुनाव में उतरा हूं। आपके द्वारा मिल रहे जनसमर्थन से भावविभोर एवं उत्साहित हूं । पिछले 5 सालों में नगर निगम में जो वीआईपी कल्चर शुरू हुआ है, उससे जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मेयर बनते ही पूर्व की भांति ही मेरे ऑफिस के दरवाजे आम जनता के लिए खुले रहेंगे। ना ही कोई पर्ची सिस्टम होगा, ना ही कोई दरबान होगा। मेयर की कुर्सी जनता की सेवा के लिए है और इसी मंशा के साथ कार्य होगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, योगेश यादव, संजीव यादव, ज़फर बेग, अनुज गंगवार, सूरज यादव, प्रमोद यादव, प्रमोद बिष्ट, शिव प्रताप यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
डाक्टरों ने लिया तोमर को जिताने का संकल्प
आई.एम.ए हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ऐलोपैथि, होमयोपैथी, आयुर्वेदिक, यूनानी, दंत चिकिसकों ने शिरकत की। सभी चिकित्सकों ने एक सुर में पुनः डॉक्टर आईएस तोमर पर विश्वास जताते हुए अपना पूर्ण समर्थन दिया। चिकित्सक संघ ने एक सुर में इस संकल्प का समर्थन किया कि जब भी कोई चिकित्सक आईएमए संघ से जुडा हुआ चुनाव लड़ेगा तो चिकित्सक संघ पूरी शक्ति के साथ अपने साथ को चुनाव लड़ाएगा। बाहरी व्यक्ति का समर्थन नहीं किया जायेगा।