बरेली: रूद्राक्ष- कलावा पहन आनंद बनकर छात्रा का शोषण करता रहा आलिम, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

जबरन गर्भपात फिर  मतांतरण कर निकाह का बना रहा था दबाव

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में पुलिस ने मोहम्मद आलिम नामक नाम शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने हिन्दू छात्रा को जाल में फंसाकर उसकी जिंदगी तबाह कर दी। कलावा और रुद्राक्ष पहनने वाला आलिम कोचिंग को जाने वाली युवती की जिंदगी में आनंद बनकर आया था और खुद को आनंद बताकर उसे जाल में फंसा लिया। शादी के नाम पर उसका शोषण व ब्लैकमेलिंग करता रहा। भेद खुलने पर निकाह को दबाव बनाते हुए जबरन उसका गर्भपात करा दिया। पुलिस अब आलिम के खानदानियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है, जिन्होंने षडयंत्र में लगातार उसका साथ दिया।

बरेली में मोहम्मद आलिम की साजिश का शिकार बनीं हिन्दू युवती थाना देवरनियां इलाके की रहने वाली है। पीड़िता के मुताबिक, वह बरेली महानगर में कोचिंग पढ़ने जाती थी। वहीं पर उसकी मुलाकात आलिम से हुई थी जो अपना नाम आनंद बताता था। हिन्दू छात्रा कोचिंग में कलावा और रुद्राक्ष पहनकर आने वाले मोहम्मद आलिम का षडयंत्र नहीं समझ सकी और उसके जाल में फंसती चली गई। आलिम ने बातचीत और दोस्ती से शुरूआत की और फिर का नाटक करते हुए युवती से मंदिर में जाकर उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे पूरी तरह साजिश में फंसा लिया। 13 मार्च 2022 को उसने युवती के साथ शादी का ड्रामा किया और बरेली में पीलीभीत बाईपास पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सामने दोस्त तालिम के कमरे पर ले जाकर उसका जबरन शारीरिक शोषण किया। उसने छात्रा के फोटो और वीडियो भी बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर अक्सर एक होटल में ले जाकर उससे रेप करता रहा। युवती के बहुत कहने पर मुस्लिम युवक अपने घर जादौपुर लेकर गया, तब पता लगा कि वह आनंद नहीं बल्कि मोहम्मद आलिम है।

पीड़िता ने पुलिस को बतया कि वह गर्भवती हो चुकी थी। शोषण का विरोध किया तो आलिम उस पर और ज्यादा जुल्म करने लगा। हत्या की धमकी देता था। आलिम के पिता, मां और बहन कहते थे कि पहले इसका गर्भपात कराओ, फिर निकाह होगा। निकाह के विरोध पर उसे बहुत टार्चर किया गया। उसका गर्भपात कराने को दवा लाकर खिला दी गई। विरोध पर उसे पीटा गया। इसके बाद आलिम ने 11 मई 2023 को बरेली में हाफिजगंज इलाके के एक अस्पताल में उसका जबरन गर्भपात करा दिया। मोहम्मद आलिम और उसके परिवार की धमकियों से युवती आतंकित हो गई थी, इस वजह से वह जुल्म सहती रही। शोषण बढ़ने पर उसने पुलिस में केस दर्ज करा दिया। देवरनिया थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने छात्रा के शोषण के मामले में मोहम्म्द आलिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

WhatsApp Group Join Now