बरेली: भ्रष्टाचार पर वोट की चोट, डा आईएस तोमर जनता से मांग रहे सपोर्ट, हजारों लोग देख चुके हैं ये वीडियोज #Bareilly

न्यूज टुडे नेटवर्क। निकाय चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। मोहरे चल चुके हैं, अब फैसला जनता के हाथ में है कि वो किसे अपना मुखिया चुनती है। बात करते हैं बरेली नगर निगम की । वर्तमान मेयर डा उमेश गौतम के सामने दो बार मेयर रह चुके डा आईएस तोमर ताल ठोंक रहे हैं। डा आईएस तोमर का इस मेयर चुनाव में अपना एजेंडा है, जो उन्हें सीधे जनता के दिलों में उतार रहा है। डा तोमर के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। बड़ी संख्या में बरेली के सोशल मीडिया यूजर्स डा तोमर के चुनावी वीडियोज को शेयर कर रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डा तोमर ऐसे मुद्दे लेकर चुनाव मैदान में हैं, जिनसे जनता का सीधा जुड़ाव है। डा आईएस तोमर भ्रष्टाचार से लड़ाई, बरेली के बेहतर विकास और जनता के हितों की रक्षा जैसे मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में हैं।

सोशल मीडिया पर डा आईएस तोमर के आफिशियल पेज से पोस्ट करके इन मुद्दों पर बड़ी चर्चा को जनता के बीच तक पहुंचाया गया है। इस खबर में डा तोमर के उन कुछ खास पोस्ट पर हम बात कर रहे हैँ, जो अभी तक इस चुनाव में की गयी हैं। डा तोमर की सोशल मीडिया पोस्ट के लिंक खबर में दिए गए हैं। उन लिंक पर क्लिक करके आप पोस्ट देख सकते हैं।

पोस्ट-1 भ्रष्टाचार पर तोमर का सीधा प्रहार
मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार के विरुद्ध है। अगर किसी अच्छे व्यक्ति को भाजपा ने टिकट दिया होता तो में बिलकुल चुनाव नहीं लड़ता। क्योंकि व्यक्ति नहीं काम महत्वपूर्ण है। मुझे आना पड़ा क्योंकि किसी को तो जनता की बात करनी पड़ेगी, किसी को तो जनता के हितों की रक्षा करनी पड़ेगी। ये हमारा शहर है। इसे हम इस तरह बर्बाद होते नहीं देख सकते। जनता की गाढ़ी कमाई का बंदरबाट होते नहीं देख सकते।
पोस्टा-2 विकास और सामाजिक मुद्दों पर की बात
विकास के सही मायने क्या होते हैं ये समझना बहुत महत्वपूर्ण है। विकास का मतलब कुछ भी कभी भी सिर्फ इसलिए करना कि शोर हो और लोग मुझे जाने पहचाने नहीं होता। विकास सामाजिक विकास के नियोजन को कहते हैं। जन समस्याओं को पहचानना, उनके दुख दर्द को समझना और उसके हिसाब से कार्य करना सही मायने में विकास कार्य होता है। अगर हम जनभावनाओं को अनदेखा करके अपनी मर्जी का विकास अब थोपेंगे जो जनता विद्रोह करेगी। कोई शहर व्यक्ति विशेष की जागीर नहीं है। शहर लोगो से बनते हैं
पोस्ट-3 शहर के जाम पर जनता के साथ
अगर शहर मेकअप करके सुधर जाते तो शायद बरेली भी स्मार्ट बन गया होता। मगर दुर्भाग्य की मेकअप हर बारिश में धुल जाता है। अब ट्रैफिक जाम भी बरेली वासियों की नियति बन गई है। हमें जो मिलता है उसमें हमारी प्राथमिकताओं और निर्णयों का बड़ा योगदान होता है। अब एक बार फिर निर्णय लेने का समय है। फैसला आपका।
पोस्ट-4 पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन के मन की बात
बरेली की मेयर रह चुकीं दिग्गज नेता सुप्रिया ऐरन भी इस मेयर चुनाव में डा आईएस तोमर के साथ हैं। डा आईएस तोमर की तारीफ करते हुए सुप्रिया ऐरन कहती हैं कि तोमर जी में जोश की कोई कमी नहीं है। पूर्व मेयर डा तोमर को लेकर क्या कहती हैं, लिंक पर क्लिक करके आप खुद ही सुन लीजिए।
पोस्ट- 5 अंकल आंटी प्लीज तोमर को वोट दो
बरेली के मेयर चुनाव में छोटे बच्चे भी डा तोमर को वोट की अपील कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी बच्ची का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जो बरेली के अंकल आंटी सभी से डा तोमर को के लिए वोट की अपील की कर रही है।