बरेली: वैश्‍य कुमार तनय सभा की बैठक संपन्‍न, राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में चुने गए सदस्‍यों का हुआ सम्‍मान

अयोध्‍या में भवन निर्माण के लिए भूमि चयन समिति की घोषणा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। वैश्‍य कुमार तनय सभा की बैठक शहर के कूंचा सीताराम स्थित श्री कुमार तनय सभा भवन में संपन्‍न हुयी। बैठक में कुमार तनय वैश्‍य महासभा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुने गए नौ पदाधिकारियों को सम्‍मानित किया गया। आय व्‍यय का लेखा जोखा प्रस्‍तुत किया गया। इस मौके पर बरेली के कूंचा सीताराम स्थित भवन में सात माह से निर्बाध चल रही कार्तिकेय रसोई के निर्बाध संचालन की सभी ने प्रशंसा की।

हिी

श्री कुमार तनय महासभा समिति  ने यह निर्णय लिया कि अयोध्‍या में एक भवन श्री कुमार तनय वैश्य महासभा का बनाया जायेगा। जिसके लिए सभी नगरों से कुमार तनय सभा के सजातीय बंधुओं से सहयोग लिया जायेगा। बहुत जल्‍द इस हेतु एक बैठक बुलायी जायेगी। अयोध्‍या में बनने वाले भवन की भूमि के चयन के लिए समिति का गठन कर दिया गया है जो शीघ्र ही अयोध्‍या जाकर भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन करेगी।

इस मौके पर राजेश गुप्‍ता राष्ट्रीय संरक्षक, जीवेन्‍द्र प्रकाश गुप्‍ता राष्ट्रीय महामंत्री  सुरेश चन्‍द्र गुप्‍ता राष्ट्रीय ऑडिटर , आशिमा वैश्‍य राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा, आशीष गुप्‍ता महामंत्री मिडिया प्रभारी,  अरविन्‍द गुप्‍ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजीव गुप्‍ता,  रोहित गुप्‍ता, एवं विश्वदीप गुप्ता राष्ट्रीय मंत्री को सम्‍मानित किया गया।  

भूमि चयन समिति में राकेश गुप्ता काशीपु, श्रीष गुप्ता रामपुर, राजेश गुप्ता बरेली, जीवेन्द्र प्रकाश गुप्ता बरेली, डॉ आशीष गुप्ता बरेली, अमर वैश्य बदायूं, श्रीकांत गुप्ता बिलारी, तरुन वैश्य (दीपू)देहरादूनअमित गुप्ता मुरादाबाद, श्रीओम गुप्ता बीसलपुर, शैलेंद्र गुप्ता बदायूंप्रतीक गुप्ता अयोध्या, निखिल गुप्ता मुरादाबाद का नाम चयनित किया गया है। बैठक में सभी ने भवन निर्माण में तन मन धन से सहयोग देने की स्वीकृति दी

बैठक में अध्‍यक्ष राकेश गुप्‍ता महामंत्री आशीष गुप्ता  कोषाध्यक्ष आनंद किशोर गुप्ता सचिन गुप्ता राजीव गुप्ता आकाश गुप्ता संजय मोहन गुप्ता अक्षय गुप्ता समेत तमाम गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now