बरेली: दूसरे समुदाय के युवक को मकान बेचने पर हिन्दू संगठनों का हंगामा, तोड़फोड़ का आरोप  

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में दूसरे समुदाय के युवक को मकान बेचने पर हंगामा हो गया। जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन भी मौके पर पहुंच गए। मकान बेचे जाने का विरोध जताया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। किसी तरह विवाद शांत कराया। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

थाना कोतवाली क्षेत्र के आला हजरत वाली गली में संदीप रहते हैं उन्होंने अपना मकान जमाल नाम के युवक को बेच दिया था। जब उसका पता हिंदू संगठनों को लगा तब वह मौके पर पहुंच गए और सभी ने इसका विरोध किया। फिलहाल मामले को लेकर कोतवाली में दोनों पक्ष मौजूद हैं उसके साथ ही वहां पर हिंदू संगठन भी मौजूद हैं। 

इस दौरान हिन्दू से संगठन के पदाधिकारियों ने बताया मकान के अंदर बने मंदिर को दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा थोड़ा जा रहा था। हिंदू संगठन ये बर्दाश्त नहीं करेगा। वह प्रशासन से मांग करता है ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों  को गिरफ्तार कर लिया है। 

WhatsApp Group Join Now