बरेली: डीजे पर डांस करने की होड़ में भिड़े दो पक्ष, जमकर मारपीट

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। समारोह में हाथापायी और कहासुनी हुयी तो लोगों ने शांत करा दिया। कुछ देर बाद एक पक्ष बजरंग ढाबे पर पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने उनको घेर लिया। दोनों पक्षों के बीच वहां जमकर मारपीट हुयी। तमंचे की बट से भी मारपीट की गयी। तलवार मारकर भी घायल करने का आरोप है। घटना बारादरी थाना क्षेत्र की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना बारादरी के संजय नगर गुसाईं गौटिया निवासी सौरभ दिवाकर ने बताया कि वह अपने दोस्त सूरज श्रीवास्तव के साथ भुता में एक शादी में शामिल होने गए थे। इस दौरान डीजे पर डांस को लेकर उनका संजय नगर में रहने वाले धर्मेंद्र से विवाद हो गया। उस समय लोगों ने झगड़ा शांत करा दिया। जब सौरभ अपने साथी के साथ वापस आ रहा था। उन्हें बजरंज ढाबे के पास धर्मेन्द्र ने अपने साथियों के साथ घेर लिया और तलवार, लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान धर्मेंद्र ने तमंचे की बट मारकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
