बरेली: कालीबाड़ी में मन्दिर खाली कराने के विवाद में भिड़े दो पक्ष, पथराव

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के कालीबाड़ी में एक धर्मशाला खाली कराने को लेकर विवाद हो गया। दो पक्षों के बीच पूरे प्रकरण को लेकर संघर्ष भी हुआ। बताया जा रहा है कि शिव मन्दिर धर्मशाला में रह रही एक महिला का निकालने का लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में पथराव व मारपीट शुरू हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल कर रहे दोनों को वहां से खदेड़ दिया।

कालीबाड़ी निवासी अंशु राना के अनुसार उनके घर के पास बांसों वाली गली में शिव मंदिर है। पड़ोस में रहने वाली चमेली राना, बेबी राना और रीता राना के पास रहने के लिए जगह नहीं थी। इसलिए डेढ़ वर्ष पहले आसपास के लोगों ने तीनों की मंदिर में रहने की व्यवस्था कर दी। बताया जाता है कि तीनों महिलाओं के आवास बन चुके हैं। इसके बाद भी महिलाएं मंदिर को खाली नहीं कर रही हैं। आरोप है कि शनिवार को मंदिर से उन्हें बाहर करने के लिए मुहल्ले के लोग पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद के दौरान पथराव हुआ, जिसमें अंशु राना, प्रशांत राना और ममता राना घायल हो गईं।

दूसरे पक्ष की बेबी राना ने बताया कि मंदिर में वह डेढ़ वर्ष से रह रही हैं। उनके पास रहने के लिए जगह नहीं है। पिता हैं नहीं। पति शराबी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका आवास स्वीकृत हो चुका है। पहली किस्त में जो धन मिला था, उससे आवास का कुछ हिस्सा ही बन पाया है। बेबी ने बताया कि मंदिर खाली करने के लिए उन्होंने कहा था। बेबी का आरोप है कि शनिवार को प्रशांत राना, ममता राना समेत अन्य लोग आ गए और मारपीट करने लगे। बेबी ने बताया हमले में उनके पक्ष के सोनू राना और कल्लू घायल हुए हैं।

WhatsApp Group Join Now