बरेली: सरकारी इमारत तोड़ते वक्त हादसा, दो मजदूर घायल

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में सरकारी इमारत तोड़ते समय तीन मजदूर गिरने से घायल हो गए। जिनमें दो ही हालत नाजुक बनी हुयी है। क्यारा ब्लाक के सरकारी अस्पताल में पुराना जर्जर लिंटर तोड़ते वक्त यह हादसा हुआ।

मेरठ के परतापुर गांव निवासी महमूद के अनुसार वह पुरानी बिल्डिंग के लिंटर तोड़ने का काम करता है। अपने दो साथियों के साथ वह क्यारा में बने जर्जर सीएचसी सेंटर की बिल्डिंग को तोड़ने का काम करने गया था। वहां हादसा हो गया, काम करते समय तीन मजदूर अचानक नीचे गिर गए।

WhatsApp Group Join Now