बरेली: पूर्णागिरी से लौटते श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत
न्यूज टुडे नेटवर्क। पूर्णागिरी से लौटते वक्त बरेली के श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीसरे साथी की हालत नाजुक बतायी जा रही है। निजी अस्पताल में घायल का उपचार किया जा रहा है। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र निवासी सुमित अपने दो दोस्तों के साथ कार से माता पूर्णागिरी के दर्शनों को गया था। पूर्णागिरी से वापस लौटते पीलीभीत बरेली हाईवे पर जतीपुर के पास उनकी कार को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में सुमित और आदित्य की मौत हो गयी। कार में सवार उनका तीसरा साथ सूरजपाल हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूरजपाल का गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा है।