बरेली: घरेलू कलह से परेशान विवाहिता ने किराए के घर में उठाया ये आत्मघाती कदम
Jun 13, 2023, 12:33 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आयी है। मामला सुभाषनगर थाना क्षेत्र का है। शांति विहार कालोनी निवासी दलजीत की 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा ने बीडीए कालोनी स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के बेटे हिमांशु के अनुसार उसके पिता और मां के बीच रोजाना किसी न किसी बात को लेकर क्लेश होता रहता था।
पति आये दिन पुष्पा के साथ मारपीट भी करता रहता था। जिससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। विवाहिता के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
WhatsApp Group
Join Now