बरेली: गंगा दशहरा पर स्नान को गए तीन युवक नदी में डूबे, रामगंगा में हादसा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में गंगा दशहरा के मौके गंगा नहाते समय तीन युवकों की डूबने से मौत हो गयी। हादसा भमौरा थान क्षेत्र के मुड़किया रामगंगा घाट पर हुआ। यहां घाट पर नहाने गए चार बच्चे नदी के बहाव में बह गए। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे को बचा लिया। उसकी हालत गंभीर है। जबकि तीन बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई। तीनों के शव निकाल लिए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन घाट पर पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।   

गंगा दशहरा पर मंगलवार सुबह से ही रामगंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भमोरा में रामगंगा नदी के मुड़किया घाट पर आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण स्नान करने पहुंचे। स्न्नान के दौरान मुड़किया घाट पर चार बच्चे गहरे पानी में बहने लगे। उन्हें नदी में डूबता देख चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी। 

गोताखोरों ने गौसगंज गांव निवासी सुमित को बचा लिया गया। जबकि गौसगंज निवासी अनुज और उसके चचेरे भाई अरविंद की मौत हो गई। इनके साथ नहा रहे कीरतपुर गांव निवासी छोटू की भी डूबने से मौत हो गई। छोटू की उम्र 10 साल और बाकी तीनों की उम्र 15 साल के करीब है। गोताखोरों ने काफी तलाश के बाद तीनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub