बरेली: चुनाव के वक्त माहौल बिगाड़ने वालों की नहीं होगी खैर, एसएसपी ने दी हिदायत

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में दूसरे चरण में निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले कानून व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस अफसरों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक करके जिले भर की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में एसएसपी ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के निर्देष दिए। एसएसपी ने कहा कि चुनावों के समय किसी भी तरह से माहौल खराब ना होने पाए। इससे निपटने के लिए खुराफातियों पर नजर रखी जाए। वहीं अफवाह फैलानों की भी निगरानी की जाए। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

मंगलवार को पुलिस लाईन में क्राइम मीटिंग हुई। जिसमें एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी देहात राज कुमार अग्रवाल, एसपी क्राइम मुकेश कुमार, एएसपी विक्रम दहिया के साथ ही समस्त सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक एसएसपी ने सबसे पहले चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ ही माहौल खराब करने वालों केखिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
