बरेली: गन्ने के खेत की रखवाली करने गया था युवक, सुबह मिली लाश

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में एक युवक का शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामला विशारतगंज थाना क्षेत्र का है।

बिशारतगंज थाना क्षेत्र के ढका गांव निवासी नन्हे ने बताया कि बीते दिनों उसके भतीजे रोहित का गांव के रहने वाले युवकों से कटहल के पत्तों को लेकर विवाद हो गया था। इस कारण से वह रोहित से रंजिश मानते थे। वहीं 29 अप्रैल को रोहित गन्ने के खेत की रखवाली करने के लिए गया था।

रविवार सुबह रोहित का शव खेत में लगे पेड़ से लटका मिला। जिसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के रहने वाले दो युवकों पर हत्या का शक जताते हुए तहरी दी है। जिस पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now