बरेली: होटल में युवती के साथ रेलकर्मी मना रहा था रंगरेलियां, फिर हो गयी फजीहत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के एक होटल में युवक को युवती के साथ रंगरेलियां मनाना महंगा पड़ गया। दोनों को पकड़ लिया गया तो हंगामा होने लगा। बरेली में एक रेलकर्मी को मुस्लिम युवती के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड् लिया गया। होटल में दोनों को एक साथ पकड़ा गया। होटल में दोनों के अचानक पकड़े जाने के बाद वहां हड़कंप मच गया। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा मुस्तफा ने शहर के एक होटल से दोनों को पकड़ा है। रेलकर्मी के मोबाइल में 15 अन्य लड़कियों के भी अश्लील वीडियो फोटो मिले हैं।

रेलकर्मी शाहजहांपुर जिले में तैनात बताया जा रहा है। मामला सुभाषनगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस का है। जमात रजा संगठन ने वीडियो भी बनाकर वायरल किए हैं। हालांकि पूरे मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गयी है। दोनों के परिजनों का बुलाकर उन्हें परिजनों के साथ भेजा गया है।

WhatsApp Group Join Now