बरेली: खत्‍म हो गयी जीजा साली की प्रेम कहानी, चार दिन घर से गायब रहने के बाद जहर खाकर जान दी

 | 
जहर खाकर जीजा साली ने जान दी

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले में जीजा साली की प्रेमकहानी का अंत हो गया। दोनों ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों बीते चार दिन से घर से गायब थे, बुधवार को जीजा साली के शव बरामद हुए तो हड़कंप मच गया।

सेंथल रोड पर सेड़ा गांव के पास जहर खाए हुए बेहोशी अवस्था में पड़े प्रेमी युगलों मे प्रेमिका ने रात में और प्रेमी ने प्रातः आठ बजे दम तोड़ दिया। दोनों रिश्ते में जीजा साली थे,और चार दिन से घर से लापता थे।पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के एक गांव के रहने वाले युवक की लव स्टोरी कुछ इस तरह है।अब से नौ वर्ष पूर्व पीलीभीत के ही माधौटांडा इलाके के एक गांव से एक खूबसूरत लड़की से शादी हुई थी। इस बीच दो बच्चे हुए एक सात साल तो दूसरा छह माह का है ।

युवक शादी से पहले राममूर्ति मेडिकल कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक करीब एक वर्ष से युवक का अपनी ही साली से प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों का प्रेम इस कदर परबान चढ़ा कि दोनो शादी कर साथ रहने को तैयार हो गये।जीजा साली के प्रेम प्रसंग के चलते युवक के घर में कलह रहने लगी थी।लेकिन दोनो का मिलना जुलना चलता रहा। युवक ने अपनी पत्नी से भी कह दिया था कि वह उसे नहीं उसकी बहन को रखेगा। शादी कर साथ रहने के चक्कर में 28 अगस्त को युवक ससुराल से अपनी साली को लेकर फरार हो गया था। 

साथ साथ रहने को नहीं मिला दे दी जान

दोनों जीजा साली शादी करके साथ रहना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार वाले इस बात से नाराज थे। मृतक की पत्नी का अपनी बहन से विवाद होता था। दोनों के परिजनों ने फोन पर बात करने पर भी कड़ी नाराजगी जताई थी। दोनों ने सोचा अब साथ रहने को नहीं मिलेगा तो प्राण घातक कदम उठा लिया। युवक इंटर पास था और लड़की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कहावत है कि इश्क अंधा होता है इस कहावत को जीजा साली की इस प्रेम प्रसंग ने यथार्थ में परिवर्तित कर दिया इस घृणित कृत्य से दो परिवारों को ऐसा कलंक लगा कि इसकी पीड़ा इन दोनों परिवारों को वर्षों झेलना होगी। मोहब्बत का अंधापन देखो खूबसूरत पत्नी दो मासूम हष्ट पुष्ट बच्चे , जिनकी किलकारी से हर दुख फना हो जाए  इन तीनों को रोते बिलखते छोड़ मौत को गले लगा लिया। अपने साथ पत्नी की सगी बहन को भी मौत के आगोश में समेट लिया  यह है जीजा साली की प्रेम कहानी का दुखद अंत।

इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया की संभवत दोनों कहीं से जहरीला पदार्थ खाकर चले हों उस जहरीला पदार्थ की तीव्रता इतनी तेज थी की घटनास्थल पर पहुंचते-पहुंचते दोनों बेहोश होकर गिर गए  उन दोनों के पास ही बाइक तथा एक बैग मिला था 

WhatsApp Group Join Now