बरेली: परिवार के साथ छुट्टियां मनाने बाहर गया था गृहस्वामी, चोरों ने कर दिया कांड

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में चोरों ने एक बंद घर पर धावा बोल दिया। आधी रात को घर के ताले तोड़कर चोर लाखों की जेवर नकदी लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने शहर के बाहर गया हुआ था। पड़ोसियों ने उसे घर मे चोरी की सूचना दी तो उसके होश उड़ गए। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अनुपम नगर निवासी सिंचाई विभाग कर्मचारी माया देवी बेटे आलोक के साथ छुट्टियां मनाने बाहर गयी हुयी थीं।

घर में ताला पड़ा था, आधी रात को ताला तोड़कर चोर घर के भीतर दाखिल हो गए और घर में रखी लाखों की नकदी व जेवरात लेकर चंपत हो गए। सुबह पड़ोसियों ने संदिग्ध हालात में दरवाजा देखा तो मकान स्वामी को सूचना दी। चोरी की खबर सुनकर उन्होंने अपने रिश्तेदार को मौके पर भेजा। पुलिस को भी चोरी की सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वायड के साथ मौका मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

WhatsApp Group Join Now