बरेलीः बोर्ड परीक्षा में बाहर आया हिजाब विवाद का जिन्न, कालेज गेट पर छात्राओं को रोका तो शुरू हो गया ये काम

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में बोर्ड परीक्षाओं में हिजाब पहनकर आने वाले छात्राओं को गेट पर रोकने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। बता दें कि गुरूवार से प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षाओं का आगाज हुआ है। बोर्ड एग्जाम के पहले दिन बरेली के नैनीताल रोड स्थित एक कालेज के गेट पर सुबह एंट्री के वक्त एग्जाम चेकिंग स्टाफ ने हिजाब पहनी छात्राओं को अंदर जाने से रोक दिया था। इस दौरान हिजाब उतारकर परीक्षा केन्द्र पर जाने की बात कही गयी थी। जिसके बाद वहां काफी हंगामा भी हुआ था। किसी तरह शिक्षकों ने छात्राओं को समझाबुझाकर मामला सुलझा लिया था।

शनिवार को हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची छात्राओं रोकने के विरोध में रजा आल इंडिया एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताया। इस दौरान आर ए सी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए छात्राओं पर छींटाकशी करने का भी आरोप लगाया है। प्रदर्शन के दौरान रजा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में डीएम को सौंपा। ज्ञापन में हिजाब को आस्था से जोड़ते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की गयी है। इस दौरान बड़ी संख्या में आर ए सी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now