बरेली: छात्रा ने स्कूल में नहीं लगाया पौधा तो टीचर ने कर दी ऐसी पिटायी, जाना पड़ा अस्पताल
Aug 8, 2023, 13:32 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र के एक राजकीय हाईस्कूल में 10वीं की छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने एक शिक्षिका पर पौधा न लगाने पर पिटाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने मामले की एसएसपी से शिकायत की।
शिकायती पत्र में पखुरनी गांव की रहने वाली पार्वती ने बताया कि बेटी कल्पना 10वीं की छात्रा है। 28 जुलाई को विद्यालय में पौधरोपण किया जा रहा था। शिक्षिका ने बेटी से भी पौधा लगाने को कहा। उसके मना करने पर वह गुस्सा हो गईं।
आरोप है कि उसने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से वह बेहोश हो गई। सूचना पर वह स्कूल पहुंची। इसके बाद बेटी को उपचार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि दहशत की वजह से बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया है।
WhatsApp Group
Join Now