बरेली: एसएसपी चाहते हैं सुधरें ट्रैफिक के हालात, लापरवाह पुलिसकर्मी नहीं मान रहे बात...

यातायात नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई ना होने से लोग खफा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बड़े साहब के आदेश पर बरेली में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चौराहों पर पुलिस अधिकारी वाहनों की चेकिंग में जुटे हैँ। कमियां मिलने पर चालान भी खूब काटे जा रहे हैँ। यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए यह चेकिंग अभियान चलाया गया है। बड़े साहब यानि एसएसपी प्रभाकर चौधरी चाहते हैं कि शहर की सड़कों पर यातायात के हालात सुधरें, लोग यातायात के नियमों का पालन करें। जिससे आमजनों को असुविधा भी ना हो और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आ सके। बावजूद इसके एसएसपी की मंशा का कुछ पुलिसकर्मी ही मखौल उड़ाते नजर आ रहे हैँ। जहां एसएसपी खुद शहर में वाहन चेकिंग का आदेश देकर व्यवस्था सुधारने में जुटे हैँ। तो वहीं दूसरी ओर कई पुलिस वाले ही यातायात के नियम मानने को तैयार नहीं हैँ।

रविवार को बरेली में कई चेकिंग प्वाइंट पर पुलिसकर्मी ही बिना हेलमेट गुजरते नजर आए। चेकिंग चलती रही लेकिन ऐसे पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। आम जनता पर सख्ती करने वाली पुलिस यातायात नियम तोड़ने वाले अपने ही महकमे वालों पर सैंया भए कोतवाल वाले लुक में नजर आयी। चेकिंग कर रही पुलिस के इस रवैये से आम लोग यह सब देख काफी खफा दिखे। कई लोग यह कहते नजर आए कि नियम सिर्फ आम जनता के लिए ही है। पुलिस वालों के लिए कोई नियम नहीं है। हालांकि पुलिस डिपार्टमेंट की एडवायजरी के मुताबिक यातायात नियम तोड़ने वाले किसी पुलिसकर्मी पर भी उतनी ही कार्रवाई बनती है जितनी एक आम आदमी पर होती है। फिर भी कई मामलों में चेकिंग के दौरान इस तरह के नजारे देखने को मिल ही जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now