बरेली: तेज रफ्तार पिकअप जीप ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में साइकिल से घर जा रहे मजदूर को पिकअप जीप ने रौंद डाला। काफी दूर तक मजदूर जीप के साथ घिसटते हुए चला गया। हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। हाफिजगंज के रिछोला निवासी मकसूद ठेली चलाता था।

वह साइकिल से घर लौट रहा था, इसी दौरान हाईवे पर तेज गति से जा रही पिकअप जीप ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षिदर्शियों के अनुसार किसी वाहन को बचाने के चक्कर में जीप ने मकसूद को कुचल दिया।

WhatsApp Group Join Now