बरेली: खेत में पड़ा मिला सप्ताह भर पहले घर से गायब हुए युवक का नरकंकाल
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। नरकंकाल सप्ताह भर पहले घर से लापता हुए युवक का बताया जा रहा है। घटनास्थल से मिले मोबाइल व अन्य सामान से युवक की पहचान हो सकी है। भुता थाना क्षेत्र के खरदहा निवासी धीरेन्द्र का नरकंकाल गांव के ही पूर्व प्रधान के खेत में मिलने से सनसनी फैल गयी। 8 जुलाई को धीरेन्द्र खेत पर जाने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे काफी तलाशा लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धीरेन्द्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पूर्व प्रधान के खेत में चारा काट रहे किसान ने गांव वालों को नरकंकाल पड़ा होने की सूचना दी तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मौके पर मिले मोबाइल व कपड़ों से उसकी पहचान हो गयी। पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। धीरेन्द्र के परिजनों ने किसी से कोई रंजिश ना होने की बात कही है।