बरेली: जोगीनवादा में सोमवार को सन्नाटा, आरएएफ पुलिस पीएसी का कड़ा पहरा, घायल कांवड़ियों का इलाज जारी

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के जोगीनवादा में सावन के सोमवार को सन्नाटा छाया रहा। रविवार को हुए बवाल और लाठीचार्ज के बाद इलाके में आरएएफ और पीएसी पुलिस का पहरा बिठाया गया है। इलाके में फिलहाल शांति है लेकिन लोग कुछ बोलने को तैयार नही हैं। पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हुए कांवड़ियों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोगों में आक्रोश भी झलक रहा है। सोमवार को इलाके माहौल कुछ अलग दिखा। सड़कों पर कम संख्या में लोग निकले। अधिकतर दुकानों के शटर गिरे रहे। जरूरत की चीजों की दुकानों पर कुछ लोग आते जाते दिखायी दिए।

सावन के सोमवार को अधिकतर लोग जल चढ़ाने नहीं निकले। लाठीचार्ज में घायल हुए लोग दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस की लाठी के शिकार एक युवक का कहना है कि वह घर से बच्चे की दवाई लेने निकला था। अचानक रास्ते में लाठीचार्ज हो गया, इसके बाद वह बेहोश हो गया। मोहल्ले के लोगों ने उसे घर तक पहुंचाया। वहीं कुछ महिलाओं को भी चोटें आयीं हैं।

इलाके में एसपी सिटी फोर्स और आरएएफ के साथ डेरा डाले हुए हैं। पल पल की जानकारी जुटाने को खुफिया तंत्र जोगीनवादा में एलर्ट पर है। सोमवार को कोई गड़बड़ी ना हो पाए इसके लिए पुलिस को यथा स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। जोगीनवादा समेत अन्य संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस नजर रखे हुए है। मन्दिरों पर भारी फोर्स तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरे से भी जोगीनवादा के प्रभावित इलाके और घनी मिश्रित आबादी वाले इलाकों की सघन निगरानी की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now