बरेली: राजस्थान के कोटा में छात्र मनजोत की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग, सड़कों पर सिख समुदाय

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने गए रामपुर के छात्र मनजोत की संदिग्ध मौत से देश भर के सिख समुदाय में आक्रोश है। बुधवार को बरेली में सिख समुदाय ने विरोध प्रदर्शन करके मनजोत की मेत की सीबीआई जांच कराने की मांग की। रामपुर का 17 वर्षीय मनजोत सिंह राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मनजोत का शव उसके कमरे में मिला था। उसके चेहरे पर पालीथीन लिपटी हुयी थी और दोनों हाथ रस्सी से बंधे मिले थे।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रकरण में कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कोचिंग संस्थान इसे सुसाइड की घटना बता रही है। देश भर के गुरूद्वारों से भी मनजोत और उसके परिवार के लिए न्याय की गुहार लगायी थी। मनजोत की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बुधवार को सिख समुदाय ने बरेली में जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

WhatsApp Group Join Now