बरेली: बुलेट बाइक से दिखाया फायर टशन तो एसएसपी देंगे टेंशन, देखें ये खबर

न्यूज टुडे नेटवर्क। अब बुलेट बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगवा कर फायर टशन महंगा पड़ने वाला है। शहर में कई युवा बुलेट बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगवाकर सड़कों पर फायर टशन दिखाने का शौक रखते हैँ। तेज आवाज वाली बुलेट बाइक के साइलेंसर से अचानक पटाखा छूटता है। अब बरेली एसएसपी ने ऐसे बाइक राइडर्स पर शिकंजा कसने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

एसएसपी का निर्देश मिलने के बाद ऐसे रंगबाज बाइक राइडर्स की तलाश में यातायात पुलिस भी सरगर्मी से जुट गयी। शहर के कई प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस के जवानों ने चेकिंग अभियान चलाकर पटाखा बुलेट की तलाश की। इस दौरान मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वाले बाइकर्स का 10 हजार रूपए का चालान किया गया। कई बाइकर्स को सिर्फ हिदायत देकर भी छोड़ दिया गया।

शुक्रवार को चेकिंग के दौरान केवल बुलेट बाइकों के साइलेंसर चेक किए गए। कई बाइकों के साइलेंसर सही पाए जाने पर उन्हें कभी भी मोडिफाइड साइलेंस ना लगवाने की सलाह दी गयी। वहीं 15 बुलेट बाइकों में मोडिफाइड पटाखा साइलेंसर मिलने पर उनके चालान किए गए।