बरेली: मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में 02 अगस्त को होगा शाबाश-2023 का आयोजन

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली बरेली की सामाजिक संस्था एक उम्मीद और प्रमुख डिजिटल मीडिया हाउस न्यूज टुडे नेटवर्क मेधावियों और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान में शाबाश 2023 का आयोजन करने जा रहा है। 2 अगस्त बुधवार को बरेली शहर के हवेली रिसोर्ट में शाबाश 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम में परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। एक उम्मीद संस्था व न्यूज टुडे नेटवर्क हर साल यह आयोजन करता चला आ रहा है।

एक उम्मीद संस्था की संस्थापक अमिता अग्रवाल के अनुसार लगातार समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेती रही है। शाबाश 2023 मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने का एक जरिया है। जिससे उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। न्यूज टुडे नेटवर्क के ग्रुप एडिटर डा आशीष गुप्ता और प्रबंध संपादक डा स्वतंत्र कुमार ने बताया कि प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करने के लिए ही शाबाश 2023 का आयोजन किया जा रहा है। न्यूज टुडे नेटवर्क समाज, खेल, कला, साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र को प्रोत्साहन देने वाले कार्यों में निरंतर भागीदारी निभाता रहा है।

WhatsApp Group Join Now