बरेली: रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों ने बैठक कर किया विचार विमर्श

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में दशकों से बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री के कार्मिकों ने बुधवार को अग्रसेन पार्क में बैठक करके कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान की मांग उठायी। रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों के वेतन भुगतान का मुकदमा अभी बाम्बे हाईकोर्ट में विचाराधीन है। साल 1999 रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारी सवेतन अवकाश पर हैं।

न्यायिक प्रक्रिया के दौरान रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों से इस अवधि में कहीं और काम ना करने का शपथ पत्र मांगा गया है। कर्मचारियों को 24 जून तक यह शपथपत्र मांगे गए हैं। इन दस्तावेजों को हाईकोर्ट में दाखिल करने के बाद कर्मचारियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

WhatsApp Group Join Now