बरेलीः हनी ट्रैप मामले में कथित पत्रकार व महिला समेत दरोगा- सिपाही की भूमिका संदिग्ध, एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में एक बार फिर हनी ट्रैप का मामला सामने आने के बाद एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान के आदेश पर कथित मीडियाकर्मी, दरोगा, सिपाही और एक युवती पर एफआईआर दर्ज की गयी है। एसएसपी के आदेश के बाद ब्लैकमेलिंग और षड़यंत्र रचने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक यह हनी ट्रैप गैंग कई रईसजादों को अपना शिकार बना चुका है। आरोप है कि शहर के एक व्यापारी मुस्तकीम से हनी ट्रैप गैंग के सदस्यों ने दस लाख रूपयों की डिमांड की। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर हुयी जांच के बाद कथित पत्रकार के साथ दरोगा और सिपाही की भूमिका संदिग्ध मिलने पर एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की है।

आरोपियों में एक कथित पत्रकार हिस्ट्रीशीटर है, वहीं दूसरा पत्रकार फरीदपुर कस्बे का रहने वाला बताया जा रहा है। इससे पहले भी तीन पत्रकारों पर पुलिस इसी मामले में मुकदमा दर्ज कर चुकी है। एसएसपी के आदेश पर किला थाने में प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। इस मामले में दरोगा और सिपाही भी शामिल थे। इनमें तीन पत्रकारों के भी शामिल होने का खुलासा होने के बाद जांच के दायरे में आए लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है। वहीं दरोगा और सिपाही पर एसएसपी ने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now