बरेली: सपा समर्थित उम्मीदवार डा आईएस तोमर पर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने लिया ये फैसला

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली नगर निगम चुनावों में सपा समर्थित उम्मीदवार डा आईएस तोमर को अब राष्ट्रीय लोकदल का भी साथ मिल गया है। नाटकीय घटनाक्रम के बाद पहले सपा के प्रत्याशी संजीव सक्सेना का पर्चा वापस कराया गया। जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने डा तोमर को अपना समर्थन दे दिया।
 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली नगर निगम चुनावों में सपा समर्थित उम्मीदवार डा आईएस तोमर को अब राष्ट्रीय लोकदल का भी साथ मिल गया है। नाटकीय घटनाक्रम के बाद पहले सपा के प्रत्याशी संजीव सक्सेना का पर्चा वापस कराया गया। जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने डा तोमर को अपना समर्थन दे दिया। अब रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी बरेली मेयर सीट पर सपा उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

शुक्रवार को स्थानीय रालोद नेताओं ने डा आईएस तोमर को अपना समर्थन पत्र सौंपा। इस दौरान रालोद नेताओं ने पूरे जोर शोर के साथ डा तोमर को समर्थन देने की बात कही। रालोद जिलाध्यक्ष मोहम्मद मतलूब अहमद के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों रालोद कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ डा आईएस तोमर को समर्थन पत्र सौंपा। इस दौरान समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता वीरपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now