बरेली: राइफल क्लब सभी वर्गों को देगा शूटिंग की ट्रेनिंग, जारी किया साप्ताहिक शेड्यूल

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में राइफल क्लब शूटिंग प्रशिक्षण का आयोजन करने जा रहा है। समर वेकेशन में क्लब की ओर से यह साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र 22 मई से शुरू होकर 29 मई तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे। सुबह 7 बजे से शाम 7 तक प्रशिक्षण शिविर चलेगा। प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों से लेकर बड़ों तक को शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

क्लब के पदाधिकारियों के अनुसार 7 साल उम्र से लेकर 60 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकता है। रविवार को राइफल क्लब में बैठक आयोजित करके क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इस मौके पर बरेली राइफल क्लब के सह सचिव अन्तर्राष्ट्रीय शूटर कमल सेन ने बताया कि इस बेसिक प्रशिक्षण शिविर में सभी आयु वर्ग के लोगों के शूटिंग के साथ साथ शस्त्रों की हैंडलिंग सिखायी जाएगी।

बरेली राइफल क्लब के पैटर्न नवाब मुजाहिद हसन खां ने बताया कि बरेली राइफल क्लब समय समय पर इस तरह के आयोजन कराता रहता है। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य काजी अलीमुद्दीन, आदेश कुमार दीक्षित, केबी त्रिपाठी, डा सूर्य देव ने अपने विचार रखे और आयोजन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की।

WhatsApp Group Join Now